भारतीय बाजार के लिए लगातार अच्छी खबरें आ रही हैं. हाल ही में जेपी मॉर्गन ने भारत को अपने इंडेक्स में शामिल करने का ऐलान किया है. उसके बाद अब ब्लूमबर्ग के इंडेक्स में भी भारत को शामिल करने की बातें चल रही हैं. अगर ऐसा होता है तो भारतीय बाजार में फंड का फ्लो बढ़ जाएगा. ब्लूमबर्ग इंडेक्स सर्विसेज की इसी महीने अहम बैठक शुरू होने वाली है. प्रस्तावित एडवाइजरी मीटिंग में एशिया, यूरोप और अमेरिका में ब्लूमबर्ग फिक्स्ड इनकम इंडेक्स को लेकर विचार होगा. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बैठक में भारतीय सॉवरेन बॉन्ड को इंडेक्स में जगह देने के बारे में भी बातें हो सकती हैं.
यह भी पढ़े:बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी स्टॉक मार्केट से बैन
इससे पहले जेपी मॉर्गन ने भारत को अपने ग्लोबल गवर्नमेंट बॉन्ड इंडेक्स-इमर्जिंग मार्केट में भारतीय बॉन्ड को शामिल किया है. जेपी मॉर्गन ने दो सप्ताह पहले ही यह ऐलान किया है. उसके बाद अब ब्लूमबर्ग इंडेक्स में भारत के शामिल होने की उम्मीद बढ़ी है. जेपी मॉर्गन और ब्लूमबर्ग के बॉन्ड इंडेक्स को अंतरराष्ट्रीय निवेशक बेंचमार्क की तरह यूज करते हैं. मतलब वे उन्हीं बेंचमार्क के हिसाब से बाजारों में पैसे लगाते हैं. स्वाभाविक है कि इंडेक्स में जगह मिलने के बाद भारत को भी उन निवेशकों के पोर्टफोलियो का हिस्सा मिलेगा, जो उन इंडिसेज को बेंचमार्क की तरह यूज करते हैं. जेपी मॉर्गन के इंडेक्स में भारत को जून 2024 से जगह मिलने वाली है.