हैदराबाद. आईपीएल के 19 वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को एक रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से मात दी।
इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बनाए। पंजाब को जीत के लिए 160 रन बनाने थे लेकिन वे 154 के स्कोर पर 19.4 ओवर में ऑलआउट हो गए और मैच 5 रनों से गंवा दिया।
पंजाब को पहला झटका मोहित शर्मा ने दिया। मोहित ने शिखर धवन को 15 रन पर विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट करवाया। हेनरिक्स को साहा ने अक्षर पटेल की गेंद पर स्टंप आउट कर दिया। हेनरिक्स ने 9 रन बनाए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए युवी अपना खाता भी नहीं खोल पाए और अक्षर पटेल की गेंद पर साहा के हाथों विकेट के पीछे लपके गए। नमन ओझा ने 20 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली और उन्हें केसी करियप्पा ने साहा के हाथों स्टंप आउट करवाया। दीपक हुडा को 12 रन पर मोहित शर्मा ने अपना शिकार बनाया और संदीप शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया। डेविड वार्नर ने एक बार फिर से अच्छी बल्लेबाजी की और 54 गेंदों पर 70 रन बनाकर नाबाद रहे। राशीद खान 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
पंजाब की तरफ से मोहित शर्मा और अक्षर पटेल ने दो-दो जबकि संदीप शर्मा और केसी करियप्पा ने एक-एक विकेट लिए।