Wednesday, February 5, 2025
HomeUncategorizedIPL 2017 : उथप्पा और गौतम के तूफान में उड़े सुपरजायंट

IPL 2017 : उथप्पा और गौतम के तूफान में उड़े सुपरजायंट

नई दिल्ली। विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (87) और कप्तान गौतम गंभीर (62) की तूफानी पारियों की मदद से कोलकाता नाइटराइडर्स ने पुणे में आईपीएल-10 के मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजायंट को सात विकेट से शिकस्त दी। कोलकाता ने 18.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 184 बनाकर जीत दर्ज की।

सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे। उथप्पा ने 47 गेंदों में सात चौके और छह दमदार छक्के जड़े, जबकि गंभीर ने 46 गेंदों में छह चौके और एक छक्के के दम पर अपनी अर्धशतकीय पारी खेली।

उथप्पा और गंभीर ने इस सत्र का अपना तीसरा अर्धशतक जमाया। दोनों दूसरे विकेट के लिए 14.1 ओवर में 158 रनों की मजबूत साझेदारी करके मैच को एकतरफा बना दिया।

हालांकि दोनों टीम को मंजिल तक पहुंचाने से पहले आउट हो गए, लेकिन इससे कोलकाता पर कोई असर नहीं पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पिछले में करारी शिकस्त देने के बाद कोलकाता ने इस मैच में भी अपनी लय को बरकरार रखा। जबकि पुणे जीत का चौका लगाने से चूक गई।

उथप्पा और गंभीर की तूफानी पारी : लक्ष्य का पीछा कर रही कोलकाता की शुरुआत खराब रही और सुनील नरेन (16) रन आउट हो गए। उथप्पा कुछ अलग ही करने के फिराक में थे और उन्होंने तेज पारी खेली।

वहीं, गंभीर एक छोर संभालते रहे। इस बीच, इमरान ताहिर की गेंद पर जयदेव उनादकट ने उथप्पा का कैच छोड़ दिया, जिसका खामियाजा उन्हें मैच गंवाने के रूप में उठाना पड़ा। उथप्पा ने वाशिंगटन सुंदर के आठवें ओवर की लगातार तीन गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जड़े।

इसके बाद उन दोनों ने उनादकट के दसवें ओवर में 14 रन कूट कर टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया। 11वें ओवर में डेनियल क्रिश्चियन की पहली गेंद पर उथप्पा ने 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। पांचवीं गेंद पर सुंदर ने गंभीर का कैच छोड़कर इस साझेदारी को तोड़ने का मौका गंवा दिया।

इस बीच, गंभीर ने इमरान ताहिर के ओवर में 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। आखिरी पांच ओवर में कोलकाता को 24 रनों की जरूरत थी। उथप्पा ने 16वें ओवर की ताहिर की चौथी और पांचवीं गेंद पर शानदार छक्का जड़ टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।

हालांकि अगले ही ओवर में उनादकट (1/26) की गेंद पर वह त्रिपाठी को कैच दे बैठे। इसके बाद क्रिश्चियन (1/31) ने गंभीर को ठाकुर के हाथों कैच आउट करा कर उनकी पारी का अंत किया। ड्वेन ब्रावो (06) ने शार्दुल ठाकुर (0/31) की गेंद पर चौका जड़कर मैच को खत्म किया और मनीष भी बिना खाता खोले नाबाद रहे।

स्मिथ और रहाणे ने संभाला : इससे पहले टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पुणे को सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (38) और अजिंक्य रहाणे ने पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन त्रिपाठी पीयूष चावला (1/36) की गेंद पर बोल्ड हो गए।

इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 51) और अजिंक्य रहाणे (46) ने पारी संभाली। दोनों ने टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया। इस बीच, रहाणे नरेन की गेंद को समझ नहीं पाए और विकेटकीपर उथप्पा ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। रहाणे और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए उपयोगी 47 रनों की साझेदारी की।

स्मिथ एक छोर पर खड़े रहे और उन्होंने इस सत्र का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद अंतिम ओवरों में एमएमस धौनी (23) और क्रिश्चियन (16) ने तेजी से रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। कोलकाता के लिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments