राजकोट। आईपीएल-10 की दो फिसड्डी टीमें गुजरात लॉयंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मंगलवार को जब आमने -सामने होंगी तो इनका लक्ष्य अपने अभियान को पटरी पर लाने का होगा। सुरेश रैना के लॉयंस ने जहां चार मैचों में एक जीत दर्ज की है वहीं, कोहली के चैलेंजर्स भी इस बार किसी को चैलेंज नहीं दे पा रहे हैं। टीम ने अभी तक पांच मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की है और तालिका में सबसे निचले पायदान पर है।
पिछले वर्ष पदार्पण सत्र में तीसरे स्थान पर रहकर ड्रीम शुरुआत करने वाली गुजरात की टीम इस सत्र में अभी तक कोई कमाल नहीं दिखा सकी है। वह एक बार फिर से घरेलू मैदान का लाभ उठाकर पटरी पर लौटने का प्रयास करेगी।
गुजरात का बल्लेबाजी शीर्ष क्रम तो फॉर्म में है, लेकिन यह सभी टुकड़ों में ही चल पा रहे हैं। ब्रेंडन मक्कुलम, एरोन फिंच, रैना और दिनेश कार्तिक का बल्ला तो चल रहा है, लेकिन पूरी टीम एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। गेंदबाजी लायंस की सबसे बड़ी समस्या है। हालांकि एंड्रयू टाय के शामिल होने से गेंदबाजी को धार मिली। उनकी हैट्रिक सहित पांच विकेट के दम पर ही गुजरात ने पुणे पर जीत दर्ज कर खाता खोला था। मुंबई के खिलाफ भी उन्होंने दो विकेट झटके। प्रवीण शुरुआती ओवर में तो शानदार गेंदबाजी कर टीम को सफलता दिला रहे हैं, लेकिन डेथ ओवर में महंगे साबित हो रह हैं। रवींद्र जडेजा कुछ खास नहीं कर पाए हैं।
गत उपविजेता बेंगलुरु भी संघर्ष कर रही है। गेल तो फेल हो ही रहे हैं कप्तान कोहली, एबी डी’विलियर्स और शेन वॉटसन जैसे धुरंधर भी एकजुट होकर रंग नहीं जमा पा रहे हैं। गेल ने तीन मैचों में सिर्फ 60 रन बनाए हैं तो चोट के चलते पहले दो मैच नहीं खेलने कोहली भी सिर्फ एक मैच में अर्धशतक ही जड़ पाए हैं। गेंदबाजी में सैमुअल बद्री हैट्रिक जमा चुके हैं तो टाइमल मिल्स, युजवेंद्र चहल और श्रीनाथ अरविंद भी अपना योगदान दे हैं।
खास है कि इस सत्र में अभी तक दो हैटट्रिक बनीं, इनमें से एक गुजरात तो एक बेंगलुरु के गेंदबाजों ने बनाई। दोनों ही हैटट्रिक एक ही दिन में बनीं, जोकि आईपीएल में एक इतिहास है। पहली बार किसी लीग में एक दिन में दो हैटट्रिक बनने का कारनामा हुआ। गुजरात के एंड्रयू टाय ने पुणे खिलाफ ऐसा कर टीम को पहली जीत दिलाई। वहीं, बेंगलुरु के बद्री ने मुंबई के खिलाफ ऐसा किया बावजूद इसके टीम हार गई।
IPL 2017: कोहली के चैलेंजर्स के सामने होंगे रैना के लॉयंस
RELATED ARTICLES
Continue to the category