Monday, September 1, 2025
HomeUncategorizedIPL 2017: हरभजन सिंह ने टी20 क्रिकेट में हासिल किया खास मुकाम

IPL 2017: हरभजन सिंह ने टी20 क्रिकेट में हासिल किया खास मुकाम

 

दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह ने सोमवार को आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ आईपीएल 2017 के मैच में खास मुकाम हासिल किया। हरभजन सिंह टी20 क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के 19वें गेंदबाज बने।
हरभजन ने अपने 225 वे मैच में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने पुणे सुपरजायंट के स्टीव स्मिथ (17) को बोल्ड कर अपना 200वां शिकार बनाया। भज्जी ने इस मैच से पहले 224 मैचों में 25.77 की औसत से 199 विकेट लिए थे।
उनसे पहले भारत के अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के समूह में शामिल हैं। मिश्रा 176 मैचों में 208 विकेट ले चुके हैं जबकि अश्विन के नाम 195 मैचों में 200 विकेट दर्ज है।
इस सूची में कैरेबियाई खिलाड़ी ड्‍वेन ब्रावो 367 विकेटों के साथ सबसे आगे है, उन्होंने यह कारनामा 344 मैचों में अंजाम दिया है। लसिथ मलिंगा दूसरे तथा यासिर अराफात तीसरे स्थान पर है।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments