Wednesday, January 28, 2026
HomeUncategorizedIPL 2017 : RCB के 213 रनों के सामने ढेर हुए गुजराती...

IPL 2017 : RCB के 213 रनों के सामने ढेर हुए गुजराती शेर

राजकोट। आईपीएल-10 के 20वें मैच में क्रिस गेल-विराट कोहली की फिफ्टी के बाद केदार जाधव की तेज पारियों की बदौलत आरसीबी ने गुजरात लॉयंस को 21 रनों से मात दी।

गुजरात लॉयंस ने टॉस जीतकर आरसीबी को बल्ला थमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 213 रन बनाए, जो इस आईपीएल सत्र का सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में गुजरात ने कोशिश तो काफी की लेकिन वे 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 197 रन ही बना सके और 21 रन से मैच गंवा दिया।

गेल और विराट की तूफानी पारी

बेंगलुरु के ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल का बल्ला पहली बार गुजरात के खिलाफ चला। गेल ने 38 गेंदों पर 77 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी पारी का अंत बासिल थंपी ने किया। बासिल ने गेल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेली और 50 गेंदों पर 64 रन बनाए। विराट को धवल कुलकर्णी ने स्मिथ के हाथों कैच कराया। ट्रेविस हेड ने 16 गेंदों पर 30 रन जबकि केदार जाधव ने 16 गेंदों पर 38 रन की नाबाद पारी खेली और टीम के स्कोर को 213 तक पहुंचाया।

गुजरात की तरफ से धवल कुलकर्णी और बासिल थंपी को एक-एक विकेट मिले।

गुजरात की शानदार कोशिश लेकिन अंत में चूके

दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आए गुजरात की टीम को मैच के दूसरे ओवर में ही बड़ा झटका लग गया। युजवेंद्र चहल ने स्मिथ को सिर्फ एक रन पर मनदीप सिंह के हाथों कैच आउट करवा दिया। टीम के कप्तान सुरेश रैना को भी युजवेंद्र चहल ने वॉटसन के हाथों 23 रन पर कैच आउट करवाया। इसके बाद फिंच 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और इसके तीन रन बाद दिनेश कार्तिक (1) को भी अरविंद ने आउट कर दिया। हालांकि दूसरे छोर पर ब्रैंडन मक्कुलम ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 44 गेंदों पर 72 रन बनाए। मक्कुलम के आउट होने के बाद दबाव बढ़ा और इसी बीच जडेजा (23) भी सस्ते में पैवेलियन लौट गए। अंत में ईशान किशन (16 गेंदों में 39 रन) ने स्कोर को रफ्तार जरूर दी लेकिन मिल्ने ने उनको आउट करके बाकी की उम्मीदें भी पस्त कर दीं। अंत में एंड्रयू टाइ और बासिल थंपी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और मैच 21 रन से गंवा दिया।

बेंगलुरु की तरफ से चहल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि मिल्ने, अरविंद और नेगी ने एक-एक विकेट हासिल किया।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments