चेन्नई। आईपीएल 2018 के तहत चेन्नई में निर्धारित चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के घरेलू मुकाबले दूसरी जगह शिफ्ट होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबर आ रही है कि कावेरी जल विवाद को लेकर तमिलनाडु में हो रहे विरोध प्रदर्शन कर चलते ऐसा किया जाएगा।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर चेन्नई के आईपीएल मैच दूसरे क्रेंद्र पर शिफ्ट करने की खबर दी। चेन्नई में पहला मैच होने के पहले से ही विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही थी, लेकिन आईपीएल आयोजकों ने साफ कर दिया था कि मैच शिफ्ट नहीं होंगे। वैसे अभी चेन्नई के मैच शिफ्ट करने के संबंध में बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स की दो वर्ष के प्रतिबंध के बाद आईपीएल में वापसी हुई है। सीएसके ने दो वर्ष बाद कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ पहला मैच खेला था। इस मैच को विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था और इसके चलते कोलकाता की टीम स्टेडियम में देरी से पहुंची थी। इस वजह से टॉस में 13 मिनट का विलंब हुआ था, वैसे मैच निर्धारित समय पर शुरू हो गया।
मैच के दौरान अभद्र घटना हुई जब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों रवींद्र जडेजा और फॉफ डु प्लेसिस पर जूते फेंके गए थे। यह अच्छी बात रही कि जूते किसी खिलाड़ी को लगे नहीं। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था।