Sunday, September 15, 2024
HomeUncategorized25 अक्टूबर को ओपन हो रहा है IPO

25 अक्टूबर को ओपन हो रहा है IPO

IPO News Updates: फार्मा सेक्टर की कंपनी ब्लूट जेट हेल्थकेयर (Blue Jet Healthcare) का आईपीओ आ रहा है। कंपनी ने प्राइस बैंड 329 रुपये से 346 रुपये तक तय किया है। निवेशकों के लिए यह आईपीओ 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक ओपन रहेगा। एंकर निवेशक के लिए 23 अक्टूबर 2023 को ब्लू जेट हेल्थकेयर को खुलेगा। 

प्रमोटर्स जारी करेंगे शेयर

आईपीओ में 2.4 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत प्रमोटर्स जारी करेंगे। इस इश्यू में फ्रेश शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। इस आईपीओ से जुटाए गए पैसे कंपनी के हिस्से में नहीं जाएंगे। क्योंकि ब्लूट जेट हेल्थकेयर आईपीओ में अरोरो फैमिली अपनी हिस्सेदारी घटाएगी। बता दें, Blue Jet Healthcare के आईपीओ का साइज 840.27 करोड़ रुपये है। 

क्या है लॉट साइज?

किसी भी रिटेल निवेशक कम से कम 43 शेयर पर दांव लगाना होगा। जिस वजह से किसी भी रिटेल निवेशक को कम से कम 14,878 रुपये का दांव लगाना होगा। वहीं अधिक से अधिक 13 लॉट पर दांव लगा सकता है। बता दें, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आईपीओ का 50 प्रतिशत हिस्सा बुक है। 

कंपनी का बहिखाता कितना मजबूत

वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवन्यू 721 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 160 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में Blue Jet Healthcare का प्रॉफिट 44.10 करोड़ रुपये रहा है। 

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments