एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रहे हैं। एल्विश ने विनर बनकर शो का रिकॉर्ड तोड़ दिया था क्योंकि वह पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थे जो विनर बने। एल्विश की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और फैंस चाहते हैं कि वह एक बार फिर शो में आएं। कई फैंस ने उनके वीडियो पर कमेंट्स किए कि वह चाहते हैं कि बिग बॉस 17 में एल्विश वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आएं। अब एल्विश ने फैंस की इस रिक्वेस्ट का जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि क्या वह शो में आ रहे हैं या नहीं।
वाइल्ड कार्ड बनन पर क्या कहा
एल्विश ने अपने व्लॉग में कहा, ‘काफी समय से आप लोग कमेंट कर रहे हो कि मैं बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आऊं तो देखो यार ऐसा नहीं है। मैं आ गया एक बार और आप सबका प्यार मिला। ऐसा नहीं है कि मैं बाकी कोई शो नहीं कर रहा। मैं कई शोज कर रहा हूं और वहां मैं आपको नजर आऊंगा।’
किसे करें सपोर्ट
इसके बाद एल्विश ने कहा कि कई फैंस कमेंट कर रहे हैं कि आप जैसा कोई नहीं है इस बार तो देखो यार कोई नहीं होगा मेरे जैसा। मेरे जैसा मैं ही हूं और जो जैसा है वह वैसा ही रहेगा। आप बस देखो कि कौन कैसा खेल रहा है और उसे ही सपोर्ट करें जिसका गेम आप पसंद कर रहे हैं
मनीषा के साथ आएगा गाना
एल्विश जबसे शो से बाहर आए हैं तबसे उनके 2 गाने रिलीज हो चुके हैं एक हम तो दीवाने, बावली। दोनों गानों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब एल्विश का मनीषा रानी के साथ गाना आ रहा है बोलेरो। इस गाने में बिग बॉस के बाद दोनों की केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतेगी। बता दें कि शो में मनीषा, एल्विश के साथ बहुत फ्लर्ट करती थीं। एल्विश जबकि उन्हें मना करते थे, लेकिन फिर भी मनीषा उन्हें परेशान करती थीं। दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को इतनी पसंद आई कि उन्होंने दोनों की जोड़ी का नाम एल्विशा रख दिया।