हमास के हमले के बाद अपनी बहन के साथ लापता ब्रिटिश किशोरी की हत्या कर दी गई है. परिवार के सदस्यों ने आज सुबह बीबीसी न्यूज़ को बताया कि 13 वर्षीय याहेल के हमले में मारे जाने की अब पुष्टि हो गई है. उसकी मां लियान की भी हत्या कर दी गई थी. उसकी 16 वर्षीय ब्रिटिश बहन नोइया और उसके पिता एली अभी भी लापता हैं.जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने मंगलवार को मध्य पूर्व में तनाव को बढ़ने से रोकने का आह्वान किया और हिजबुल्लाह और ईरान को इजरायल और हमास के बीच संघर्ष में हस्तक्षेप करने के खिलाफ चेतावनी दी. स्कोल्ज़ ने बर्लिन में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला के साथ बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैं हिजबुल्लाह और ईरान को स्पष्ट रूप से संघर्ष में हस्तक्षेप न करने की चेतावनी देता हूं.रूस की RIA समाचार एजेंसी ने मंगलवार को क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के हवाले से कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग इस सप्ताह बीजिंग में अपनी बैठक के दौरान इजरायल-फलस्तीनी संघर्ष पर चर्चा कर सकते हैं.लेबनान के अल मयादीन समाचार चैनल मंगलवार को जानकारी दी कि बताया कि इजरायली सेना की ओर से इजरायल-लेबनान सीमा पर लगाए गए 30 फीसदी सिक्योरिटी कैमरे चालू नहीं हैं.फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के ने जानकारी दी कि IDF के साथ संघर्ष के दौरान गोली लगने से नब्लस क्षेत्र के एक 17 साल के फलस्तीनी की मंगलवार सुबह मौत हो गई. इसी घटना में 8 और फलस्तीनी घायल हो गए. पिछले शुक्रवार नब्लस में इजरायली सेना के साथ झड़प के दौरान गोली लगने से एक 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी.फलस्तीनियों का कहना है कि इजरायल ने वरिष्ठ फलस्तीनी राजनेता को गिरफ़्तार किया है.फलस्तीनियों के मुताबिक फलस्तीनी धान परिषद के अध्यक्ष अज़ीज ड्वेक को रातोरात इजरायली सेना ने गिरफ़्तार कर लिया.