न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, इजरायल ने कहा है कि गाजा के पास लड़ाई में 1,500 हमास आतंकी मारे गए हैं. इजरायल ने कहा कि उसने गाजा सीमा को काफी हद तक सुरक्षित कर लिया है और आसपास के शहरों को खाली करा रहा है, जहां फलस्तीनी क्षेत्र के बाहर भीषण लड़ाई के बाद मंगलवार तक 1,500 हमास आतंकियों के शव बरामद किए गए हैं.
हमास और इजरायल के बीच जारी संघर्ष के बीच रूस राष्ट्रपति व्लादिमीप पुतिन ने बड़ा बयान दिया है. पुतिन ने कहा है कि ‘स्वतंत्र संप्रभु’ फलस्तीनी स्टेट का निर्माण एक ‘आवश्यकता’ है. उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल-गाजा संघर्ष अमेरिकी मध्य पूर्व नीति की विफलता को दर्शाता है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गाजा में परिवार संग रह रही एक भारतीय महिला लुबना नजीर ने अपने आसपास चल रही जंग की आंखों देखी बयां की है. उसने कहा है कि बमबारी की आवाजें बेहद खौफनाक हैं और पूरा घर हिल जाता है. बता दें कि हमास के हमले के बाद इजरायल गाजा में उसके ठिकानों पर बमबारी कर रहा है. भारतीय महिला ने कहा कि संघर्ष में नागरिकों को भी निशाना बनाया जा रहा है. भारत में फिलिस्तीनी राजदूत अदनान ने कहा है कि नेतन्याहू दुनिया के सबसे बड़े झूठे हैं. वह ‘ईरान, ईरान’ कहते रहते हैं. यहां तक कि अमेरिका ने भी अब साफ कर दिया है कि उन्हें इस संघर्ष में किसी भी तरह से ईरान की भागीदारी नहीं मिली.