Sunday, September 15, 2024
HomeUncategorizedइजरायल ने हिजबुल्लाह को दिया धमकी हमास का साथ दिया तो लेबनान...

इजरायल ने हिजबुल्लाह को दिया धमकी हमास का साथ दिया तो लेबनान को ‘बर्बाद’ कर देंगे

रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनानी सेना का कहना है कि तलाशी अभियान में लेबनान-इजरायल सीमा के पास 20 रॉकेट लॉन्चर पाए गए हैं. सेना ने एक बयान में कहा कि खोजे गए चार लॉन्चरों के अंदर रॉकेट थे और वे दागे जाने के लिए तैयार थे. सेना ने कहा कि सैन्य विशेषज्ञ बंदरगाह शहर टायर के दक्षिण में कलैलेह गांव के पास खोजे गए लॉन्चरों को नष्ट करने पर काम कर रहे हैं. गाजा में युद्ध को लेकर क्षेत्र में तनाव बढ़ने के कारण पिछले दिनों लेबनान से उत्तरी इजरायल में दर्जनों रॉकेट दागे गए हैं.इजरायल ने धमकी दी है कि अगर ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने हमास का साथ दिया तो इजरायली सेना लेबनान को ‘बर्बाद’ कर देगी.WAFA समाचार एजेंसी ने फलस्तीनी प्रिज़नर्स सोसाइटी का हवाला देते हुए बताया कि इजरायली बलों ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में रात भर और सोमवार की सुबह छापेमारी में दो पत्रकारों सहित 70 लोगों को हिरासत में लिया है.फलस्तीनी पत्रकार सिंडिकेट ने सोमवार को कहा कि इजरायल ने 7 अक्टूबर से गाजा में हवाई हमलों में 11 फ़लस्तीनी पत्रकारों को मार डाला है.दोनों पक्षों के अधिकारियों के अनुसार, इज़राइल में कम से कम 1,400 लोग मारे गए हैं और गाजा पर जवाबी हमलों में 2,750 लोग मारे गए हैं. इज़रायली सेना ने कहा है कि हमलों के बाद लगभग 1,500 आतंकवादियों के शव मिले हैं.

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments