Thursday, November 21, 2024
HomeUncategorizedभारत में रह रहे इजरायली नागरिकों का फूटा हमास पर गुस्सा

भारत में रह रहे इजरायली नागरिकों का फूटा हमास पर गुस्सा

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस युद्ध का असर न सिर्फ इजरायल में रहने वाले लोगों पर पड़ा है, बल्कि भारत में रह रहे इजरायली नागरिक भी इससे चिंतित हैं. हर दिन मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि भारत में रह रहे और यहां घूमने आए इजरायली नागरिक युद्धग्रस्त मुल्क में अपने प्रियजनों के लिए काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. 

हमास के जरिए किए गए अचानक हमले की वजह से इजरायल को शुरू में बहुत नुकसान उठाना पड़ा है. भारत में रहने वाले इजरायली नागरिकों ने हमास के इस हमले की निंदा की है और इसके खिलाफ आवाज उठाई है. भारत में ऐसे भी इजरायली नागरिक हैं, जो यहां काफी लंबे समय से रह रहे हैं. हालांकि, ज्यादातर लोग ऐसे हैं, जो भारत घूमने आए थे, मगर अब जिस तरह से इजरायल में हालात बिगड़े हैं. उसे ध्यान में रखते हुए इन लोगों ने वतन लौटने का फैसला किया है. 

‘हमास के हमले में घर तबाह’

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में रह रही केनरियात ने बताया कि हमास के हमले में उसका घर भी तबाह हुआ है. उसने बताया कि वह अपने भाई से लगातार बात कर रही है, जो इजरायली सेना में है. केनरियात ने बताया कि मैं काफी डरी हुई हूं. मेरे चचेरे भाई को गोली लगी है और वह बुरी तरह जख्मी है. उसका ये भी कहना है कि वह भारत में काफी ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रही है. उसे अपने देश लौटने में डर लग रहा है. 

‘भारत के सपोर्ट के लिए आभारी’

कुल्लू में मौजूद शीरा नाम की एक और इजरायली पर्यटक ने बताया कि वह हमास के लड़ाकों से लड़ने के लिए अपनी देश को मदद करना चाहती है. इजरायल और हमास के बीच हालिया संघर्ष काफी भयानक है. मैं भारत की तरफ से किए जा रहे सपोर्ट के लिए आभारी हूं. उसका कहना है कि सैन्य सहायता के अलावा युद्ध की वजह से प्रभावित हुए लोगों को जरूरी खाने की सप्लाई और सामान पहुंचाना भी जरूरी है. 

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments