Friday, December 6, 2024
HomeUncategorizedआने वाले सीजन में 35 लाख शादियां होने का अनुमान

आने वाले सीजन में 35 लाख शादियां होने का अनुमान

Marriage Season: त्योहारी सीजन तो देशभर के व्यापारियों और अर्थव्यवस्था के लिए शानदार रहने की उम्मीद है. लेकिन त्योहारी सीजन जैसे ही खत्म होगी शादियों के मौसम की शुरुआत हो जाएगी जिसका फायदा कारोबारियों से लेकर देश की अर्थव्यवस्था को होगा. 23 नवंबर, 2023 से शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है जो 15 दिसंबर तक चलेगा. और एक अनुमान के मुताबिक इस शादियों के सीजन में देशभर में करीब 35 लाख शादियां होने का अनुमान है. शादी की खरीदारी से लेकर शादियों में जरूरी सर्विसेज पर 4.25 लाख रुपये का कारोबार इस सीजन में होने का अनुमान है.  

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ये डेटा जारी किया है. कैट के महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की कैट की रिसर्च शाखा कैट रिसर्च एंड ट्रेड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा हाल ही देश के 20 प्रमुख शहरों के व्यापारियों एवं सर्विस प्रोवाइडर के बीच एक सर्वे किया गया है. सर्वे के मुताबिक राजधानी दिल्ली में इस सीजन में 3.5 लाख से अधिक शादियां होने की उम्मीद है, जिससे दिल्ली में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना है. पिछले साल इसी अवधि में करीब 32 लाख शादियां हुई थीं और उसमें 3.75 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान जताया गया था. 

इस शादियों में करीब 6 लाख शादियों में प्रति शादी 3 लाख रुपये खर्च का अनुमान है. 10 लाख शादियों में प्रति शादी करीब 6 लाख रुपये,  12 लाख शादियों में प्रति शादी लगभग 10 लाख रुपये, 6 लाख शादियों में प्रति शादी 25 लाख खर्च होंगे, 50 हजार शादियों में प्रति शादी 50 लाख खर्च होंगे और 50 हजार शादियाँ ऐसी होंगी जिनमें 1 करोड़ या उससे अधिक पैसे खर्च होंगे. ऐसे में एक महीने तक चलने वाले शादियों के सीजन में शादियों से जुड़ी चीजों के खरीदारी और सर्विसेज के जरिए 4.25 लाख करोड़ रुपये नगदी का फ्लो देखने को मिलेगा.

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments