झारखंड एकेडमिक काउंसिल (jac) के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए। मैट्रिक, इंटर साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित हो गए। रिजल्ट जारी होने का ऐलान राज्य की शिक्षामंत्री डॉ नीरा यादव किया।
मैट्रिक में 57.91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इंटरमीडिएट सांइस में 52.36 फीसदी छात्र पास हुए जबकि कॉमर्स में 60.09 फीसदी छात्रों को सफलता हासिल हुई। आपको बता दें कि साइंस में 90871 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था, वहीं कॉमर्स में 47622 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। समारोह की अध्यक्षता जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह करेंगे। यह जानकारी जैक के सचिव रजनीकांत वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि रिजल्ट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। क्रास लिस्ट भी तैयार हो गई है।
6.07 लाख छात्रों के भाग्य का फैसला
राज्य के 6.07 लाख छात्रों के भाग्य का फैसला होने जा रहा है। इनमें मैट्रिक के छात्रों की संख्या 4,66, 746 हैं। वहीं इंटर साइंस में छात्रों की संख्या 91,997 और कॉमर्स में छात्रों की संख्या 47,923 हैं। स्टेट बोर्ड के बच्चों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। वहीं आर्ट्स का रिजल्ट 15 जून को देने की घोषणा की गयी है।