Wednesday, February 5, 2025
HomeUncategorizedJEE Mains 2017: कंपाउंडर के बेटे ने 360/360 स्कोर के साथ किया...

JEE Mains 2017: कंपाउंडर के बेटे ने 360/360 स्कोर के साथ किया TOP

रोजाना क्लास अटेंड करना और थोड़ा सा कॉन्फिडेंस बस यही था जेईई मैन्स 2017 के टॉपर राजस्थान के कल्पित की सफलता का मूल मंत्र। जी हां ज्वाइट एंट्रेंस एग्जाम मैन्स (jEE Mains) 2017 में कल्पित ने 360 में से 360 स्कोर हासिल कर ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की है। ज्वाइट एंट्रेंस एग्जाम मैन्स 2017 का रिजल्ट गुरुवार को जारी किया गया है।

कल्पित के पिता पुष्कर वीरवल उदयपुर के एक सरकारी अस्पताल में कंपाउंडर के पद पर हैं और उनकी मां पुष्पा वीरवल सरकारी स्कूल में टीचर हैं। कल्पित का बड़ा भाई एम्स में मेडिकल स्टूडेंट है।

उदयपुर से कल्पित ने ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ को बताया कि सुबह सीबीएसई के चैयरपर्सन आर के चतुर्वेदी ने उन्हें फोन पर यह खुशखबरी सुनाई। कल्पित जनरल के साथ-साथ एसी कैटेगरी में भी टॉपर हैं और उसका स्कोर 360 में से 360 है।
अपनी इस सफलता पर 17 साल के कल्पित कहते हैं कि जेईई मैन्स को टॉप करना उसके लिए बहुत ही खुशी का पल है। कल्पित ने यह भी बताया कि मैं जेईई मैन्स की जगह जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा था जो अगले महीने आयोजित किया जाएगा। कल्पित ने 12वीं के बोर्ड एग्जाम एमडीएस पब्लिक स्कूल से दिए हैं जिसके रिजल्ट का अभी इंतजार है।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments