Wednesday, January 28, 2026
HomeUncategorizedJ&K:कुलगाम में आतंकी हमला, 5 पुलिसवालों सहित 7 की हत्या कर कैश...

J&K:कुलगाम में आतंकी हमला, 5 पुलिसवालों सहित 7 की हत्या कर कैश वैन लूटी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी पर सीमा पार से हुए हमले में सोमवार को बीएसएफ के दो जवानों के शहीद होने के बाद शाम को कुलगाम में आतंकियों ने एक कैश वैन पर हमला बोल दिया। इस हमले में पांच पुलिसकर्मियों और दो बैंक कर्मचारियों की मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकियों ने जम्मू और कश्मीर बैंक के कैश वैन को अपना निशाना बनाया। हमले के बाद आतंकियों ने कैश वैन से 50 लाख रुपये नकद लूट लिया। बताया जाता है कि आतंकी नकदी के साथ पुलिसवालों के पांच एसएलआर राइफल्स भी लूट ले गए।

राज्य में पाक के सीजफायर के उल्लंघन के बाद से यह आज की दूसरी बड़ी घटना है।
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में एक कॉलेज में सुरक्षा बलों की कथित सख्ती के खिलाफ आज मार्च निकाल रहे छात्रों की जवानों के साथ झड़प हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 15 अप्रैल को सुरक्षा बलों की कार्रवाई के खिलाफ ब्वॉयेज हायर सैकेंडरी स्कूल और पुलवामा डिग्री कॉलेज के छात्रों ने बड़ी संख्या में संयुक्त मार्च निकाला।
अधिकारी के मुताबिक, मार्च जब पुलवामा थाने के पास पहुंचा तो कुछ छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। जवानों ने छात्रों को तितर—बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।

इस तरह की अपुष्ट खबरें भी मिली हैं कि कुछ छात्र डिग्री कॉलेज की इमारत पर इस्लामिक स्टेट के झंडे और हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के पोस्टर लहरा रहे थे जो पिछले साल जुलाई में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।

इस बीच संघर्ष के मद्देनजर इलाके में दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।  केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ जवानों पर नक्सलियों के भीषण हमले के बाद के हालात तथा जम्मू एवं कश्मीर मुद्दे पर चर्चा को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की आज अध्यक्षता की।

उच्च स्तरीय बैठक में गृह सचिव राजीव महर्षि, खुफिया ब्यूरो के प्रमुख राजीव जैन, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख अनिल धसमना तथा सीआरपीएफ के प्रमुख राजीव राय भटनागर ने हिस्सा लिया।

ज्ञात सूत्रों का कहना है कि बैठक में जम्मू एवं कश्मीर में ताजा संकट पर चर्चा हुई, जहां छात्रों द्वारा सुरक्षाबलों पर पथराव की घटना में बढ़ोतरी से कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी हो गई है।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments