Thursday, November 21, 2024
Homeकरेंट अफेयर्ससिक्किम में लोगों का जीना हुआ मुश्किल, हर जगह तबाही ही तबाही

सिक्किम में लोगों का जीना हुआ मुश्किल, हर जगह तबाही ही तबाही

SIKKIM NEWS: सिक्किम में तड़के बादल फटने से तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आने के बाद 14 लोगों की मौत हो गई. आसमानी आफत में 22 सैन्यकर्मी समेत 102 लोग लापता हो गए और 26 लोग घायल भी हैं. जबकि एक सैन्यकर्मी समेत 166 लोगों को बचाया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण स्थिति और बिगड़ गई. बचाव कर्मियों ने सिंगताम के गोलिटार में तीस्ता नदी से एक बच्चे सहित कई शव निकाले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम के मुख्यमंत्री पी एस तमांग से बात की और राज्य के हालात पर बात की. प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया.सिक्किम के अलग-अलग इलाकों में 8 पुल बर्बाद हो चुके हैं. सिक्किम का उत्तरी हिस्सा पूरी तरह कट चुका है. सड़के सैलाब में बन गई है. पानी में पेड़ के बड़े बड़े तने खिलौने की तरह तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं. रिहायशी इलाके 15-20 फीट ऊंची लहरों से लड़ते हुए दिखाई दे रहे थे.बादल फटने के बाद पानी जब सिक्किम की तीस्ता नदी तक पहुंचा तो नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया. नदी का जलस्तर कई फीट तक बढ़ चुका था. नदी से लगे इलाके में ही सेना का कैंप था जो अचानक आई बाढ़ की चपेट में आ गया. इस घटना में सेना के 22 जवान लापता बताए जा रहे हैं. जबकि एक जवान की मौत की खबर है.

यह भी पढ़े :मराठा आरक्षण को लेकर बोले मनोज जारांगे

जैसे बम फटने के बाद तबाही का मंजर होता है ठीक वैसी ही बर्बादी सिक्किम में एक झील फटने के बाद हर कोने में पसरी दिखाई दे रही है. सिक्किम नॉर्थ ईस्ट यानि उत्तर पूर्व भारत का वो राज्य है जो भूटान के बॉर्डर से तिब्बत और नेपाल के बॉर्डर से सटा हुआ है. सिक्किम को देश और दुनिया उसकी खूबसरती के लिए जानता है लेकिन बुधवार को सिक्किम में तबाही का तांडव सुर्खियां बन गया.

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments