आज राष्ट्रपति के हाथ से 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं को दिए जाएंगे. कुछ दिन पहले इन पुरस्कारों की घोषणा हुई थी जिसमें अक्षय कुमार को बेस्ट एक्टर चुना गया था.
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह शाम 6 बजे से शुरू हो चुका है. इसमें सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’ को बेस्ट फिल्म के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है, जबकि फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए अक्षय कुमार को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है.
‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम के लिए भी ये नेशनल अवॉर्ड खास रहे. उनको बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. वहीं सामाजिक मुद्दों पर संदेश देने वाली सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड ‘पिंक’ को मिला है. बता दें कि इस बार अवॉर्ड्स में बायोपिक पर बनी फिल्मों का जलवा है. बता दें कि नेशनल अवॉर्ड्स से हर साल फिल्मों की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ काम को सम्मानित किया जाता है. इसमें दो श्रेणियों – फीचर और गैर फीचर फिल्म के तहत पुरस्कार दिए जाते हैं.


