Sunday, December 22, 2024
HomeUncategorizedLIVE: टीम इंडिया की सधी शुरुआत, रहाणे और धवन क्रीज पर, जडेजा...

LIVE: टीम इंडिया की सधी शुरुआत, रहाणे और धवन क्रीज पर, जडेजा OUT कुलदीप IN

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है.टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 1 ओवर में 0 विकेट गवां कर 3 रन बना लिए हैं. शिखर धवन (1) और अजिंक्य रहाणे (1) क्रीज पर हैं.इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया . टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया गया है. कुलदीप यादव डेब्यू करेंगे.

अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी मेजबानी में हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और ऐसे में भारत के खिलाफ टीम पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा. आइए नजर डालते हैं पहले वनडे में किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी.
भारत
भारतीय टीम में कई ऐसे धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं जो अपने दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं. रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे पर सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी. इसके अलावा भारत के पास विराट कोहली, युवराज सिंह, एम एस धोनी, केदार जाधव के रूप में मजबूत मध्यक्रम है.

वहीं हार्दिक पांड्या के रूप में बेहतरीन फिनिशर भी मौजूद है. गेंदबाजी में भारत के पास भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन और उमेश यादव हैं. आपको बता दें कि रोहित शर्मा की जगह अजिंक्य रहाणे का खेलना तय है और जसप्रीत बुमराह की जगह उमेश यादव को खिलाया जा सकता है.
वेस्टइंडीज टीम
वेस्टइंडीज की टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और टीम का ध्यान भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर अपनी रैंकिंग सुधारने पर भी होगा. साल 2019 विश्व कप में इस बार सिर्फ 10 टीम ही खेलेंगी और टॉप-8 को विश्व कप में सीधा प्रवेश मिलेगा. वेस्टइंडीज फिलहाल टॉप-8 से बाहर है और इस लिहाज से टीम के पास अपनी रैंकिंग का सुनहरा मौका है.
वेस्टइंडीज की टीम में कई युवा और टैलेंटेड खिलाड़ी हैं. कीरन पॉवेल, एविन लुईस, शाई होप, जॉनाथन कार्टर के रूप में टीम के पास अच्छे बल्लेबाज मौजूद हैं. इसके अलावा जेसन होल्डर और रोवमैन पॉवेल भी टीम को मजबूती देंगे. टीम के पास एशले नर्स, अलजारी जोसेफ और मिगल कमिंस के रूप में शानदार गेंदबाज हैं.
आईसीसी रैंकिंग्स सुधारने का मौका
अगर कोहली की अगुवाई वाली टीम विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के सभी पांच मैच जीत लेती है तो भारत 116 अंक दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया 117 अंक को अंकों की गणना में पछाड़ देगा. वहीं दूसरी ओर अगर वेस्टइंडीज सीरीज के दो मैच जीत लेती है तो भारत खिसक कर इंग्लैंड के बाद चौथे स्थान पर पहुंच जाएगा और उसके 112 अंक हो जाएंगे.
इन दोनों मैचों में जीत से वेस्टइंडीज के 77 से 81 अंक हो जाएंगे, जिससे उसका आठवीं रैंकिंग की श्रीलंका से अंतर कम हो जाएगा. अगर भारतीय टीम सीरीज 5-0 से जीतती है तो वे दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे जबकि वेस्टइंडीज के 75 अंक हो जाएंगे और उसकी 2019 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए सीधा क्वालिफाई करने की उम्मीद भी खत्म हो जाएगी.
इस तरह इंग्लैंड और 30 सितंबर 2017 तक अगली सात सबसे उंची रैंकिंग वाली टीमें सीधे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लेंगी जबकि निचली चार टीमों. विश्व क्रिकेट लीग चैंपियनशिप की चार टीमों तथा आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन दो की दो टीमें अगले साल होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर्स में खेलेंगी.
प्लेइंग इलेवनवेस्टइंडीज : इविन लुइस, कायरन पॉवेल, शाइ होप, जेसन मोहम्मद, रोस्टन चेस, जोनाथन कार्टर, जेसन होल्डर, एशले नर्स, देवेंद्र बिशू, अल्जारी जोसेफ, मिगुएल कमिंस.
भारत : शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, एम एस धोनी(विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव.

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments