हैदराबाद: IPL 10 के चैंपियन का फैसला आज रात हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इसके साथ ही आईपीएल का 10 सालों का सफर थम जाएगा और अगले सीजन में नए सिरे बोली लगेगी और टीम संयोजन भी नए होंगे. फाइनल में दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स और पहली बार फाइनल खेलने जा रही राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच मुकाबला जारी है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. खास बात यह कि इससे पहले के 9 फाइनलों में से 6 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 17 ओवर में 7 विकेट पर92 रन बना लिए हैं. क्रुणाल पांड्या (21) क्रीज पर हैं. तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और स्पिनर एडम जम्पा ने दो-दो विकेट झटके लिए हैं, जबकि डेनियल क्रिश्चियन को एक विकेट मिला है. कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 24 रन बनाए हैं.
उनादकट ने सबसे पहले उन्होंने पार्थिव पटेल (4) को लौटाया, फिर लेन्डल सिमंस (3) का अपनी ही गेंद पर डाइव लगाते हुए ग्रेट कैच पकड़ा. पहले दो विकेट आठ रन पर ही गिर गए. पहले पांच ओवर में मुंबई 16 रन ही बना पाई, जो सीजन का सबसे कम स्कोर रहा, वहीं पहली बाउंड्री छठे ओवर में लगी. फिर स्टीव स्मिथ ने सीधे थ्रो से अंबाती रायडू (12) को रनआउट करके 43 के स्कोर पर तीसरा झटका दिया. स्कोर में 15 रन और जुड़े थे कि 11वें ओवर में जम्पा की गेंद पर रोहित शर्मा (24) को शार्दुल ठाकुर ने ग्रेट कैच लेकर लौटा दिया. इसी ओवर में कीरन पोलार्ड (7) भी लौट गए. 78 के स्कोर पर मुंबई को हार्दिक पांड्या (10) के रूप में छठा झटका लगा. स्कोर में एक रन ही जुड़ा था कि कर्ण शर्मा (1) रनआउट हो गए.
16वें ओवर में क्रिश्चियन ने कसी हुई गेंदबाजी जारी रखी और महज पांच रन ही लेने दिए.
11 से 15 ओवर : 4 विकेट गिरे, 25 रन बने, पोलार्ड भी लौटे
11वें ओवर में एडम जम्पा की पहली ही गेंद को रोहित शर्मा (24) ने छह रन का रास्ता दिखाने की कोशिश की, लेकिन डीप मिडविकेट बाउंड्री पर शार्दुल ठाकुर ने गजब का कैच लपक कर उनको पैवेलियन की राह दिखा दी. फिर अंतिम गेंद पर कीरन पोलार्ड (7) को उन्होंने मनोज तिवारी से कैच करा दिया. ओवर में दो विकेट गिरे और पोलार्ड के छक्के से नौ रन बने. 12वें ओवर में सुंदर ने मात्र एक रन ही बनाने दिया. 13वें ओवर में हार्दिक ने जम्पा को छक्का लगा दिया. इस ओवर में 10 रन बने. 14वें ओवर में डेनियल क्रिश्चियन ने हार्दिक पांड्या (10) को पगबाधा आउट कर दिया. 15वें ओवर में ठाकुर की गेंद पर कर्ण शर्मा (1) का स्लिप में खड़े क्रिश्चियन से कैच छूट गया, लेकिन वह रनआउट हो गए. ओवर में दो रन बने. 15 ओवर में मुंबई- 81/7.
6 से 10 ओवर : 40 रन बने, रायुडू रनआउट
छठे ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन ने गेंदबाजी की. पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका जड़ते हुए मैच की पहली बाउंड्री लगाई. इसके बाद उन्होंने इसी ओवर में तीन और चौके जड़ दिए. ओवर में 16 रन बने. सातवें ओवर में स्मिथ ने स्पिनर एडम जम्पा को गेंद सौंपी, लेकिन उनको भी चौका पड़ गया. ओवर में नौ रन बने. आठवें ओवर में फर्ग्यूसन की गेंद पर रायुडू ने शॉट खेला और सिंगल के लिए दौड़ पड़े, लेकिन स्टीप स्मिथ का सीधा थ्रो उनके क्रीज तक पहुंचने से पहले ही विकेटों पर जा लगा और रायुडू (12) को पैवेलियन लौटना पड़ा. नौवें ओवर में जम्पा ने एक वाइड की. उन्होंने चार रन खर्च किए. दसवें ओवर में एक बार फिर सुंदर ने गेंद संभाली. उन्होंने पूरा ओवर अच्छा किया, लेकिन अंतिम गेंद पर चौका खा गए. ओवर में छह रन बने. 10 ओवर में मुंबई- 56/3.