महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा 13 जून को दोपहर 1 बजे के बाद की जा सकती है। इसकी जानकारी mahresult.nic.in की आधिकारिक रिजल्ट पार्टनर examresults.net ने दी है।
पहले सूचना थी कि यह रिजल्ट 10 जून को जारी होगा, फिर सूचना मिली कि अब 12 जून को रिजल्ट जारी किया जाएगा। लेकिन उम्मीद है कि इस कन्फ्यूजन पर कल यानी मंगलवार तक कुछ स्थिति साफ हो। यदि आज रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो कल रिजल्ट की डेट के बारे में ऐलान हो सकता है।
रिजल्ट में हो रही देरी से छात्रों में रिजल्ट की डेट को लेकर कन्फ्यूजन बढ़ता जा रहा है। इसी बीच महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हाई एजूकेशन (MSBSHSE) ने नोटिस जारी कर छात्रों से अपील की है कि वह अफवाहों पर भरोसा न करें। बोर्ड ने बताया है 10वीं का रिजल्ट जारी होने के साथ ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो जाएगा।
रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्र mahresult.nic.in या result.mkcl.org या mh-ssc.ac.in या msbshse.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।