Thursday, November 21, 2024
HomeUncategorized मराठा आरक्षण पर आज महाराष्ट्र कैबिनेट उपसमिति की बैठक

 मराठा आरक्षण पर आज महाराष्ट्र कैबिनेट उपसमिति की बैठक

Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार आज यानी सोमवार को मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) पर अपनी कैबिनेट उप-समिति की बैठक करेगी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सह्याद्री गेस्टहाउस में मराठा आरक्षण संबंधी कैबिनेट उप-समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी शामिल होंगे. बता दें कि, मराठा आरक्षण और सुविधाओं के लिए एक कैबिनेट उपसमिति का गठन किया गया था. इस बैठक में उप समिति अब तक किए गए कार्यों पर एक रिपोर्ट पेश करेगी. राज्य के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल इस कैबिनेट उपसमिति के अध्यक्ष हैं.

दरअसल, मराठा मोर्चा के समन्वयक के रूप में काम करने वाले मनोज जरांगे पाटिल (Manoj Jarange Patil) राज्य में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर हैं. आरक्षण को लेकर उन्होंने राज्य सरकार से बातचीत की है. हालांकि, इस मामले में उनको अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार द्वारा जारी अध्यादेश में बदलाव की भी मांग की है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हाल ही में मराठा समुदाय द्वारा आरक्षण की मांग पर कहा था कि, उनकी सरकार मराठा समुदाय को नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है.

31 अक्टूबर से शुरू होगा आंदोलन का तीसरा चरण
इसके साथ ही सीएम ने युवाओं से आत्महत्या जैसे कदम न उठाने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा कि, इस तरह के कदम उठाने से पहले अपने माता-पिता, परिवार, रिश्तेदारों, बच्चों और दोस्तों के बारे में सोचें. बता दें कि, बीते महीने जालना में जब आरक्षण को लेकर आंदोलन शुरू हुआ तब 24 अक्टूबर तक मांगों को पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से मांगों पर कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है. इसके बाद मराठा आरक्षण के आंदोलन के अगुवा मनोज जरांगे पाटिल ने कहा था कि, 24 अक्टूबर तक उनकी मांगें नहीं मानी गई इसलिए आरक्षण आंदोलन का दूसरा चरण शुरू हो गया है. वहीं आंदोलन का तीसरा चरण 31 अक्टूबर को शुरू होगा

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments