Friday, December 27, 2024
Homeकरेंट अफेयर्सMaratha Reservation: मराठा आरक्षण को लेकर बीड में आगजनी और तोड़फोड़ के...

Maratha Reservation: मराठा आरक्षण को लेकर बीड में आगजनी और तोड़फोड़ के बाद एक्शन में सरकार

Maratha Reservation Protest: महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग के सूत्रों हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. मराठा आरक्षण के आंदोलन के दौरान महाराष्ट्र के बीड में हिंसा करने वालों पर महाराष्ट्र सरकार अब सख्त कार्रवाई करने जा रही है. बीड जिले में विधायकों के घर, नगर परिषद इमारत, एनसीपी शरद पवार गुट का दफ्तर जलाने के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.

सीसीटीवी तस्वीरों से होगी पहचान
सीसीटीवी तस्वीरों से उन लोगों की पहचान की जा रही है जो हिंसा करने में सबसे सक्रिय थे, जिन्होंने भीड़ को उकसाया और खुद आग लगाई. हिंसक आंदोलनकारियों पर सख्त कार्रवाई करने और जो आंदोलन में शामिल हुए पर हिंसा नहीं की उनपर कार्यवाही नहीं की जाएगी ऐसी भी खबर सामने आई है. CCTV फुटेज के अलावा ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर दंगाइयों को राउंड अप किया जा रहा है. सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को हिंसक आंदोलन करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं.

मराठा आरक्षण को लेकर कल होगी सर्वदलीय बैठक
कल सुबह 10.30 मराठा आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक मुंबई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में होगी. मराठा आरक्षण को लेकर कैबिनेट में फैसले के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाकर मराठा आरक्षण के मुद्दे को सुलझाने का सरकार का इरादा है. मराठा आरक्षण आंदोलन के चलते महाराष्ट्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी दलों का सहयोग जरूरी है. आंदोलन हिंसक रूप न ले इसके लिए सभी दलों के प्रतिनिधियों से अपील करना जरूरी है.

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि, मराठा आरक्षण के लिए चल रहे आंदोलन के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा और आगजनी के बाद सोमवार शाम को महाराष्ट्र के बीड जिले के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया, जिसमें दो विधायकों और एक पूर्व राज्य मंत्री को प्रदर्शनकारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा था.

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments