Sunday, September 15, 2024
HomeUncategorized मराठा आरक्षण के आंदोलनकारियों ने फूंका NCP विधायक प्रकाश सोलंके का घर

 मराठा आरक्षण के आंदोलनकारियों ने फूंका NCP विधायक प्रकाश सोलंके का घर

Maratha Reservation: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) आंदोलन हिंसक रूप ले चुका है. यहां के बीड (Beed) में मराठा आरक्षण आंदोलनकारियों ने एनसीपी (Nationalist Congress Party) विधायक प्रकाश सोलंके (Prakash Solanke) के घर पर तोड़फोड़ की और आग लगा दी.  मराठा आरक्षण आंदोलनकारियों के हमले के बाद विधायक प्रकाश सोलंके ने प्रतिक्रिया दी है. विधायक प्रकाश सोलंके ने कहा “जब हमला हुआ तब मैं अपने घर के अंदर था. सौभाग्य से, मेरे परिवार का कोई भी सदस्य या कर्मचारी आंदोलनकारियों के हमले  घायल नहीं हुआ.”

विधायक प्रकाश सोलंके ने क्या कहा
विधायक प्रकाश सोलंके ने कहा कि आग लगाए जाने के कारण संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है. वहीं मराठा आरक्षण समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के बीड आवास पर हमले पर सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है कि मनोज जरांगे पाटिल (मराठा मोर्चा के संयोजक) को इस तथ्य पर ध्यान देना चाहिए कि यह विरोध क्या मोड़ ले रहा है. यह गलत दिशा में जा रहा है. सीएम एकनाथ शिंदे ने ये भी कहा कि मराठा आरक्षण प्रदर्शनकारी मनोज जारांगे को सरकार को समय देना चाहिए, सरकार उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है.

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments