बेहद शानदार रहा है. बैंकिंग और एनर्जी स्टॉक्स में खरीदारी के चलते खऱीदारी के चलते बाजार में तेजी रही. दिन में मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स का इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. लेकिन बाजार बंद होने पर पहले इन स्टॉक्स में भी खरीदारी लौटी. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 330 अंकों के उछाल के साथ 64,112 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 194 अंकों की तेजी के साथ 19,140 अंकों पर बंद हुआ है.
सेक्टर का हाल
आज के ट्रेड में बैंकिंग, आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक इंडेक्स , मेटल्स, रियल एस्टेट, एनर्जी, इंफ्रा, कमोडिटी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस के स्टॉक्स में खरीदारी रही. जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया, एफएमसीजी, ऑटो सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. आज के ट्रेड में मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में भी खऱीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 तेजी के साथ और 11 गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 27 तेजी के साथ और 23 गिरावट के साथ बंद हुए.
निवेशकों की संपत्ति में उछाल
आज के ट्रेड में बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 311.56 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले कारोबार सत्र में 310.54 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 1.02 लाख करोड़ रुपये का उछाल आया है.
चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
आज के कारोबार में रिलायंस के शानदार नतीजों पर स्टॉक 2.30 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ. अल्ट्राटेक सीमेंट 2.06 फीसदी, भारती एयरटेल 1.36 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.13 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.79 फीसदी, लार्सन 0.79 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.71 फीसदी, नेस्ले 0.56 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. जबकि टाटा मोटर्स 1.70 फीसदी मारुति सुजुकी 1.45 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.18 फीसदी, एनटीपीसी 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.