Rajasthan Crime News: कोटा (Kota) में 38 साल की छह बच्चों की मां प्रेमी के साथ भाग गई. गांव में जिसने भी इस बात को सुना तो वह आश्चर्य चकित रह गया. यही नहीं पत्नी के चले जाने के गम और सदमे में उसके पति ने भी सुसाइड कर लिया. अब उसके छह बच्चों का भविष्य दांव पर लग गया है. दरअसल, यहां के छबड़ा कस्बे के जाटव मोहल्ला निवासी एक युवक ने पत्नी के प्रेमी संग भाग जाने के बाद सदमे में आकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
वहीं युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद उसके छोटे-छोटे छह बच्चे अनाथ हो गए. बताया जा रहा है कि छह बच्चों की मां नरेगा काम पर गई तो वापस ही नहीं लौटी और प्रेमी के साथ भाग गई. वहीं मृतक की बहन ने छबड़ा थाने में एक परिवाद देकर बताया कि उसके भाई दौलतराम (41) का मकान मेरे पास में ही है. मेरे भाई दौलत की पत्नी का नाम सुनीता है, उसके छह बच्चे हैं. मृतक की बहन ने बताया कि 15 दिन पूर्व मेरे भाई दौलत के मकान पर मोनू उर्फ विशाल आया, जिसने मेरे भाई को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और उसकी पत्नी सुनीता को भगाकर ले जाने की धमकी दी.
मृतक की बहन ने क्या बताया
मृतक की बहन ने बताया कि इतना ही नहीं उसने मेरे भाई को जान से मार देने की भी धमकी दी. मोनू उर्फ विशाल बार-बार मेरे भाई दौलत को उसकी पत्नी को भगा ले जाने की धमकी देता था. साथ ही वो मेरे भाई को परेशान करता था. इसी बात की वजह से मेरा भाई बहुत परेशान रहने लगा था. मृतक युवक की बहन को बताया कि शनिवार को 11-12 बजे दिन में मेरी भाभी सुनीता नरेगा में काम करने गई थी, लेकिन वो शाम तक नहीं लौटी. हमें पता चला कि मोनू जो मेट का कार्य करता है, वह उसे भाग कर ले गया.