Wednesday, November 6, 2024
HomeUncategorizedआलिया भट्ट, कृति सैनन और अल्लू अर्जुन नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित, दादा...

आलिया भट्ट, कृति सैनन और अल्लू अर्जुन नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित, दादा साहब फाल्के मिलने पर भावुक हुईं वहीदा रहमान

69th National Film Awards: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन आज दिल्ली के विज्ञान भवन में हुआ. 2021 में सिनेमा में बेहतरीन योगदान के लिए अवॉर्ड जीतने वाले कलाकारों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज सम्मानित किया. दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्क से सम्मानित किया.

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) और कृति सैनन को फिल्म ‘मिमी’ (Mimi) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया. आर. माधवन की फिल्म  Rocketry: The Nambi को बेस्ट फीचर फिल्म के लिए सम्मानित किया गया. द कश्मीर फाइल्स को नरगिस दत्त अवॉर्ड दिया गया. 

आपको बता दें कि लॉकडाउन की वजह से ये अवॉर्ड समारोह एक साल की देरी से हो रहा है. इस साल 2021 के लिए अवॉर्ड दिया गया. नेशनल अवॉर्ड की घोषणा पिछले महीने सितंबर में ही कर दी गई थी. 

शादी के जोड़े में ही अवॉर्ड लेने पहुंचीं आलिया भट्ट

बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड लेने आलिया भट्ट आज पति रणबीर कपूर के साथ दिल्ली पहुंचीं. अवॉर्ड से ज्यादा चर्चा उनके साड़ी की हुई जिसे पहनकर वो इस समारोह में पहुंचीं थीं. आलिया ने सब्यसाची की डिजाइनर साड़ी पहनी जो उन्होंने शादी के दिन पहनी थी. 

अवॉर्ड मिलने के दौरान रणबीर कपूर फोन से वीडियो बनाते नज़र आए. अवॉर्ड मिलने पर आलिया भट्ट ने कहा, ‘मैं ऐसे मौके पर ही बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म के लिए मैं संजय लीला भंसाली का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे ऐसा किरदार निभाने का मौका दिया.’ 

अल्लू अर्जुन ने पुष्पा के लिए जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
‘झुकेगा नहीं साला…’ये डायलॉग कौन भूल पाएगा. आज जब अल्लू अर्जुन अवॉर्ड लेने पहुंचे तो रेड कार्पेट पर उन्होंने इस डायलॉग का सिग्नेचर स्टेप करके भी दिखाया. अल्लू के साथ इस समारोह में उनकी पत्नी भी पहुंचीं थीं.

अल्लू अर्जुन ने कहा, ‘ये अवॉर्ड जीतकर मैं बहुत खुश हूं. मेरे लिए ये दोगुनी खुशी का मौका है क्योंकि मेरी फिल्म कमर्शियली भी सक्सेजफुल रही है.’

मिमी फिल्म के लिए कृति सैनन ने जीता अवॉर्ड

मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली कृति सैनने कहा कि अपने करियर के दस साल में ही ये अवॉर्ड अपने नाम कर लेना उनकी बड़ी उपलब्धि है. कृति ने कहा, ‘ये अवॉर्ड जीतना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैं खुशनसीब हूं कि मुझे मिमी जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिला.’कृति सैनन ने कहा कि डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म बनाते समय ही कहा था कि ये फिल्म नेशनल अवॉर्ड जीतेगी.

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार लेने के दौरान इमोशनल हुईं वहीदा रहमान

दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को आज अवॉर्ड लेते समय भावुक हो गईं. उनके नाम की अनाउंसमेंट के साथ ही हॉल में मौजूद सभी लोगों ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया और तालियों से उनका स्वागत किया. ये देखकर वहीदा रहमान की आँखों में आंसू आ गए. वहीदा रहमान ने कहा कि वो बहुत खुश है और आभार व्यक्त करती हैं.

मिमी के लिए ही पंकज त्रिपाठी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला. 

अवॉर्ड जीतने पर पंकज त्रिपाठी ने खुशी जताई. उन्होंने कहा, ‘ये मेरा दूसरा नेशनल अवॉर्ड है. मैं बहुत खुश हूं.’

विवेक अग्निहोत्री ने अवॉर्ड डेडिकेट किया

‘द कश्मीर फाइल्स’ बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री ने अपना नेशनल अवॉर्ड उन लोगों को डेडिकेट किया जो आतंकवाद का शिकार बने हैं. उन्होंने कहा, ‘ये सिर्फ हमारे लिए सम्मान की बात नहीं है बल्कि उनके लिए ट्रिब्यूट है जो आतंक के शिकार हुए हैं.’ 

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments