Monday, October 14, 2024
HomeUncategorizedनेपाल के प्रधान सेनापति एक सप्ताह की चीन यात्रा पर रवाना

नेपाल के प्रधान सेनापति एक सप्ताह की चीन यात्रा पर रवाना

काठमांडू, 27 अक्टूबर (हि.स)। नेपाली सेना के प्रधान सेनापति जनरल प्रभुराम शर्मा आज से सप्ताहव्यापी चीन भ्रमण पर बीजिंग के लिए रवाना हुए हैं। वह बीजिंग में चीन के पीएलए प्रमुख से मुलाकात के अलावा एक सैन्य सम्मेलन में भी सहभागी होने वाले हैं।नेपाली सेना के जनसंपर्क निर्देशनालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है प्रधान सेनापति जनरल प्रभुराम शर्मा मंगलवार से बीजिंग में होने वाले बीजिंग स्यांगशान फोरम के दसवें संस्करण में सहभागी होने वाले हैं। इसके अलावा वो चीनी जनमुक्ति सेना के प्रमुख सहित वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से भी मुलाकात करने वाले हैं। नेपाल के प्रधान सेनापति के चीन भ्रमण के दौरान पहले वहां के रक्षा मंत्री से भी मुलाकात की बात कही गई थी लेकिन दो दिन पहले ही चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग द्वारा अपने रक्षा मंत्री ली सांगफू को पद से बर्खास्त कर दिए जाने की खबर सामने आई है। रक्षा मंत्री से मुलाकात को लेकर ना तो नेपाली सेना ने और ना ही काठमांडू स्थित चीनी दूतावास ने कुछ कहा है। अपने चीन भ्रमण के दौरान प्रधान सेनापति जनरल शर्मा ग्रेट वॉल का अवलोकन करने भी जाएंगे। सेना के तरफ से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि चीन की तरफ से नेपाली सेना को दी जाने वाली आर्थिक सहायता और सैन्य उपकरण सहायता को लेकर भी चीनी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनकी चर्चा होने वाली है।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments