मुंबई:(Mumbai) उत्तर-पूर्वी मुंबई के विक्रोली इलाके में प्रतिबंधित पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) के संदिग्ध कार्यकर्ता के घर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम बुधवार सुबह से छापेमारी कर रही है। विक्रोली के साथ ही महाराष्ट्र में तीन अन्य स्थानों पर भी एनआईए की छापेमारी चल रही है।
सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीम विक्रोली में संदिग्ध पीएफआई कार्यकर्ता अब्दुल वाहिद शेख के घर पहुंची। अब्दुल वाहिद शेख ने एनआईए टीम का विरोध करते हुए घर का दरवाजा खोलने से मना कर दिया था। अब्दुल वाहिद ने एनआईए अधिकारियों को पहले परिचय पत्र और कार्रवाई से संबंधित नोटिस दिखाने को कहा और दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद एनआईए टीम ने घर का दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया और छापेमारी शुरू की, जो खबर लिखे जाने तक जारी थी। एनआईए ने अब्दुल परिवार के सदस्यों का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और अन्य कागज पत्रों की छानबीन कर रही है।
उल्लेखनीय है कि अब्दुल वाहिद को महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई में 2007 में हुए ट्रेन बम विस्फोट के मामले में गिरफ्तार किया था, लेकिन 2015 में अदालत ने उसे बरी कर दिया था। एनआईए को अब्दुल वाहिद के बारे में काफी इनपुट मिले हैं। इसके मद्देनजर एनआईए अब्दुल वाहिद से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी छानबीन कर सकती है। यह भी पढ़े पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड आतंकी शाहिद लतीफ की मौत