नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (हि.स.)। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि इजरायल में एक महिला के घायल होने के अलावा किसी अन्य भारतीय के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। इजरायल से अब तक 5 फ्लाइट्स में 1200 लोगों को भारत लाया गया है, जिसमें से 18 नेपाली नागरिक हैं। आवश्यकता पड़ने पर और फ्लाइट की व्यवस्था की जाएगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में इजरायल-हमास संघर्ष और वहां की स्थिति की जानकारी दी। प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री के पिछले दिनों इस संबंध में आए बयानों और विदेश मंत्रालय की स्थिति को एक बार फिर दोहराया। उन्होंने कहा कि भारत इजरायल पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है। भारत चाहता है कि फिलिस्तीन और इजरायल के बीच बातचीत को दोबारा शुरू होनी चाहिए। इसके माध्यम से एक संप्रभु, स्वतंत्र फिलिस्तीन के निर्माण होना चाहिए।
उन्होंने संघर्ष विराम और फिलिस्तीन को मानवीय सहायता से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से फिलिस्तीन को मदद पहुंचा रहा है। 2003 से 2023 तक 29.53 मिलियन की सहायता दे चुका है। 2018 में भारत ने सालाना आर्थिक सहायता को 1.25 मिलियन से बढ़ाकर पांच मिलियन कर दिया है।