Friday, December 6, 2024
HomeUncategorized स्टेडियम ही नहीं पूरा अहमदाबाद बनेगा छावनी

 स्टेडियम ही नहीं पूरा अहमदाबाद बनेगा छावनी

IND vs PAK Match Security: 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान मैच से पहले ही पूरे अहमदाबाद को छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा. स्टेडियम में तो सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी ही, साथ ही स्टेडियम के बाहर अहमदाबाद के हर संवेदनशील इलाकों में भी एहतियात के तौर पर जवान तैनात होंगे.

इस मैच के लिए न केवल गुजरात पुलिस बल्कि बम डिस्पोजल और एंटी ड्रोन यूनिट के साथ ही नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की भी तैनाती की जाएगी. इन सभी सुरक्षा एजेंसियों के करीब 11 हजार से ज्यादा स्टाफ अहमदाबाद में ड्यूटी देंगे.

अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ज्ञानेंद्र सिंह मलिक ने बताया है कि NSG की तीन टीम और एंटी ड्रोन की एक टीम होगी. बम डिस्पोजल स्क्वॉड भी एक्टिव रहेगी. NDRF और SDRF की टीमें भी ड्यूटी पर लगाई गई हैं.

लंबे समय बाद भारत में दोनों देशों के महा मुकाबले की मेजबानी हो रही है. ऐसे में BCCI से लेकर केन्द्र और राज्य सरकार सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की कौताही बरतना नहीं चाहते हैं. इस मुकाबले की सुरक्षा व्यवस्था पर देश की सुरक्षा एजंसियों की नजर भी बनी हुई है. हाल ही में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी की मौजूदगी में भी सुरक्षा संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक हाईलेवल मीटिंग की थी

ये एहतियात भी बरते जाएंगे
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, स्टेडियम में किसी भी तरह का विवादित बैनर ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. हर बैनर और पोस्टर की जांच होगी. सोशल मीडिया पर अहमदाबाद पुलिस की नजर है ताकि अफवाहों से स्थिति न बिगड़े. जमालपुर, शाहपुर, दरियापुर जैसे कुछ संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस तैनात होगी. खिलाड़ियों की आवाजाही के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का भी पूरा प्रबंध कर लिया गया है. इन सब के बावजूद अगर किसी तरह की आपात स्थिति पैदा होती है तो भी अहमदाबाद पुलिस ने प्लान-बी भी बनाकर रखा है.यह भी पढ़े: बुमराह ने अफगानिस्तान को दिया पहला झटका

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments