आईपीएल 10 में बेहतरीन गेंदबाजी कर फॉर्म में चल रहे सनराइज़र्स हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी विश बताई है। भुवनेश्वर कुमार का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो उन लोगों के नाम बता रहे हैं जिनके साथ वो सुनसान आईलैंड पर वक्त बिताना चाहेंगे।
इस वीडियो में भुवनेश्वर से रेपिड फायर राउंड के तहत सवाल पूछे जा रहे हैं। सुनसान आईलैंड पर बक्त बिताने वाले शख्सियतों में उन्होंने 2 नाम टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का लिया। तीसरा नाम उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का लिया है।
भुवनेश्वर का ये वीडियो वायरल हो रहा है। आईपीएल 10 में भूवी की टीम के परफॉर्मेंस की बात करें तो सनराइज़र्स हैदराबाद अंक तालिका में तीसरे नंबर पर मौजूद है। उनका अगला मैच 22 अप्रैल को दिल्ली राइजिंग पुणे के खिलाफ खेला जाना है।