वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है. पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी है. अब आज इस वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स की टक्कर है. यह मुकाबला दोपहर 2 बजे शुरू होना है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा.
पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच अब तक कुल 6 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इन सभी मुकाबलों में पाक टीम विजय रही है. वर्तमान में भी पाकिस्तान की टीम बेहद मजबूत है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ टीम का क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नजर आ रहा है. उधर, नीदरलैंड्स की टीम में भी काफी सुधार हुआ है. यह बात इससे जाहिर हो सकती है कि इस टीम ने वेस्टइंडीज और जिमबाब्वे जैसी टीमों को पछाड़ते हुए वर्ल्ड कप में जगह बनाई है.