भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय नागरिकों को इजरायल से वापस लेने के एक विमान यहां से रवाना होगा और कल सुबह तक लौटेगा.इजरायली अधिकारी का कहना है कि सरकार अभी भी हमास के हमले के बाद लापता या बंदी बनाए गए लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.जरायली निवासियों ने तीन फलस्तीनियों के अंतिम संस्कार में गोलियों की बौछार कर दी. घटना में दो फलस्तीनियों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने इजरायल पर आतंकवादी समूह के हमले के बाद से हमास से जुड़े सैकड़ों अकाउंट को हटा दिया है. इसके अलावा कंपनी ने प्लेटफॉर्म पर मौजूद कंटेट भी या तो हटा दिया है या फिर लेबल कर दिया है.इजरायली विदेश मंत्रालय ने हमास से जंग के दौरान की वीभत्स तस्वीरों को लेकर कहा है कि वे चाहते हैं कि दुनिया जाने कि इजरायल में क्या हो रहा है. मंत्रालय ने कहा, “हमने इस पर काफी चर्चा की है कि वीभत्स तस्वीरों को नहीं दिखाए, लेकिन हम इस फैसले तक पहुंचे हैं कि दुनिया के सामने आना चाहिए कि हम किस दौर से गुजर रहे हैं.” इजरायली सेना लगातार गाजा पर एयर स्ट्राइक कर रही है और ग्राउंड ऑपरेशन की तैयारी में हैं.