Friday, December 6, 2024
HomeUncategorizedबुलंदशहर में बैंक लूट के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़

बुलंदशहर में बैंक लूट के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़

UP News: उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर अपराधी बेलगाम होते नजर आ रहे हैं. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में उत्तर प्रदेश में पुलिस तेजी से कार्रवाई कर अपराधियों पर सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम कर रही है. यूपी पुलिस खूंखार अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार उनका एनकाउंटर कर रही है. ताजा मामला बुलंदशहर के देहात कोतवाली क्षेत्र में इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई लूट घटना का है.

दरअसल बुलंदशहर में बेखौफ अपराधियों ने इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में महज 48 घंटों के अंदर ही देहात पुलिस और स्वाट टीम ने घटना में शामिल 2 आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में दोनों लुटेरों के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद घायल अवस्था में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

महंगे शौक पूरे करने के लिए बैंक की लूट

फिलहाल पुलिस ने घटना को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस का दावा है कि छतारी निवासी आबिद, अहमद और अंकित ने महंगी लाइफ स्टाइल जीने के लिये बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि घटना का मुख्यारोपी आबिद मुंबई में रहकर रंगीन ज़िन्दगी जी चुका है. जबकि अपने पैतृक गांव पहुंचने के बाद भी वह अपने महंगे शौक पूरे करना चाहता था.

पूरी तैयारी से की गई लूट

एसएसपी ने बताया कि आबिद अपने दोस्त अंकित और अहमद के साथ देहात कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक स्विमिंग पूल में नहाने आता था. इसी दौरान इन लोगों ने रास्ते में पड़ने वाली बैंक की शाखा को लूटने की योजना बना डाली. इसके लिए उनके द्वारा ना केवल हथियार व चोरी की बाइक का बंदोबस्त किया गया बल्कि आरोपियों ने वारदात के बाद भागने के लिए एक ऐसे लिंक रोड को चुना, जिससे वह घटना के बाद सीधे अपने घर तक पहुंच सकें और उसपर कोई सीसीटीवी ना हो.

पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि योजना के तहत आरोपियों ने सोमवार को दिन दहाड़े 7 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया और भागने में भी कामयाब रहे. हालांकि आरोपी लूटे हुए पैसे से कोई शौक पूरा कर पाते उससे पहले ही देहात पुलिस व स्वाट टीम ने इन्हें मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को 400 सीसीटीवी की फुटेज जांचने और 1300 अपाचे बाइक ट्रेस व तीन टोल पर नाकाबंदी से सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपियों से लूट का सारा पैसा, एक पिस्टल, दो तमंचे, 5 ज़िंदा और 3 खोखा कारतूस बरामद किये. जबकि पुलिस ने पैसे को ठिकाने लगाने में आबिद का सहयोग करने वाले उसके एक भाई को भी दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है जबकि पुलिस फरार अंकित की अब भी तलाश कर रही है.

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments