Nashik Police: महाराष्ट्र में नासिक जिले के एक गोदाम में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5.94 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ व दूसरी चीजें जब्त की हैं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने गुप्त जानकारी पर कार्रवाई करते हुए शनिवार देर रात नासिक-पुणे राजमार्ग के पास शिंदे गांव में एक होटल के समीप स्थित गोदाम पर छापेमारी की.
इससे पहले भी हुई थी पुलिस की कार्रवाई
इससे पहले, मुंबई पुलिस ने एक अभियान के दौरान 300 करोड़ रुपये मूल्य का मेफेड्रोन जब्त किया था और विभिन्न शहरों से 12 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस उपायुक्त मोनिका राउत ने संवाददाताओं से कहा कि कुछ दिन पहले शिंदे गांव में कार्रवाई किए जाने के बाद पुलिस इलाके की बंद दुकानों, घरों, गोदामों और अप्रयुक्त स्थानों की जांच कर रही थी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में लोगों के बीच जागरूकता भी पैदा की गई.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
अधिकारी ने कहा, ”शिंदे गांव के निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति ने दो महीने पहले अपना गोदाम किराये पर दिया था लेकिन पिछले कुछ दिनों से गोदाम बंद था.” उन्होंने कहा, ”उसे (व्यक्ति को) संदेह था कि गोदाम में मादक पदार्थ जैसी चीज बनाई गई है, जिसके बारे में उन्होंने पुलिस को सूचित किया. इसके बारे में नासिक रोड पुलिस ने गोदाम पर छापा मारा.”
करोड़ों की मादक पदार्थ जब्त
अधिकारी ने कहा, ”छापेमारी में गोदाम से 5.84 करोड़ रुपये मूल्य की 4.87 किलोग्राम मादक पदार्थ जैसी चीज जब्त की गई. वहीं, गोदाम से जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ और अन्य सामग्रियों की कुल कीमत लगभग 5,94,60,300 रुपये है.” उन्होंने बताया कि इस अपराध में तीन लोगों की संलिप्तता सामने आई है और उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने कहा कि इस संबंध में नासिक रोड पुलिस ने मामला दर्ज किया है.