शिवसेना विधायक अयोग्यता मामले पर सुनवाई को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर का बयान सामने है. उन्होंने कहा, फैसला कानून के दायरे में लिया जाएगा. किसी को भी हमारे निर्णय लेने की प्रक्रिया पर दबाव डालने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष के रद्द दौरे को लेकर आदित्य ठाकरे के ट्वीट पर राहुल नार्वेकर ने भी टिप्पणी की है. विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा, ”कई लोग कई माध्यमों से मेरी निर्णय लेने की प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.
लेकिन मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं संविधान के प्रावधानों के आधार पर अपना निर्णय लूंगा. चाहे कोई मुझे प्रभावित करने की कितनी भी कोशिश कर ले.” किसी भी तरह का आरोप लगाया गया तो मैं उससे किसी भी तरह प्रभावित नहीं होऊंगा. मैं नियमों के मुताबिक काम करूंगा.”