Reliance Retail: एशिया और भारत के सबसे धनवान शख्स मुकेश अंबानी की कंपनियां लगातार नए-नए सौदे कर रही हैं जिससे इस समूह का दायरा और विशाल होता जा रहा है. इसी कड़ी में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने यूके की सुपरड्राई के साथ एक जॉइंट वेंचर का एलान किया है. यूके की सुपरड्राई के साथ रिलायंस रिटेल की साझेदारी में 76 फीसदी हिस्सा रिलायंस रिटेल का और 24 फीसदी हिस्सा सुपरड्राइ का होगा. रिलायंस रिटेल रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी हैं और देश में रिलायंस रिटेल का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है.
रिलायंस ब्रांड्स यूके यानी RBUK के जरिए सुपरड्राई के साथ ये जॉइंट वेंचर किया गया है जो कि रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के अंतर्गत आने वाली फुली ओन्ड सब्सिडियरी है. इस सौदे के लिए RBUK कुल 40 मिलियन ब्रिटिश पाउंड की रकम खर्च करने जा रही है जिनसे ये सुपरड्राई के इंटेलेक्चुल प्रॉपर्टी ऐसेट्स का अधिग्रहण करेगा. सौदे के तहत भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की अधिग्रहण क्षेत्र में रिलायंस के पास सुपरड्राई के इंटेलेक्चुल प्रॉपर्टी ऐसेट्स का स्वामित्व होगा. सुपरड्राई युनाइटेड किंगडम का एक फैशन रिटेलर है जो पिछले काफी दिनों से वित्तीय दिक्कतों को झेल रहा है और संघर्ष कर रहा है.
यह भी पढ़े:AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार
रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड को जानें
रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड, रिलायंस रिटेल रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की सब्सिडियरी है जिसने साल 2007 से कारोबार शुरू किया था. फैशन और लाइफस्टाइल सेगमेंट में लग्जरी प्रीमियम ग्लोबल ब्रांड्स को बेचने के लक्ष्य के साथ रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के पास आज 905 स्टोर्स हैं और 1264 शॉप भारत में भी मौजूद हैं.