
Metro In Dino: अनुराग बसु निर्देशित वर्ष 2007 में रिलीज हुई ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ के सीक्वल की घोषणा हो गई है। ‘मेट्रो…इन दिनों’ टाइटल वाले सेकंड पार्ट को अनुराग एंथोलॉजी के रूप में बनाएंगे। फिल्म में पहली बार सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी पर्दे पर नजर आएगी। स्टारकास्ट में इस बार अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख को शामिल किया गया है। सीक्वल की घोषणा के साथ ही सारा और आदित्य की फ्रेश जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए फैंस भी उत्सुक हैं। सारा जल्द ही पवन कृपलानी निर्देशित ‘गैसलाइट’ और ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में लीड रोल निभाती दिखेंगी।