इंडिया’ गठबंधन के दो अहम घटक दलों के नेताओं को एक बार फिर साथ में देखा गया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार (6 अक्टूबर) को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की.सूत्रों ने बताया कि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) के लिए योजनाओं पर चर्चा करने के लिए एनसीपी प्रमुख ने कांग्रेस के दो बड़े दिग्गजों मल्लिकाजुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की.
इस मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने अपने आधिकारिक X हैंडल से कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ”देश की जनता की आवाज और बुलंद करने के लिए आज राहुल गांधी जी के साथ एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार जी से भेंट हुई. हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं. जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया.”आखिरी बार शरद पवार की मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में हुई विपक्षी गठबंधन की बैठक के दौरान हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, जल्द दी विपक्ष गठबंधन की एक और बैठक होने की संभावना है. तीनों नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक स्थिति और गठबंधन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की, जो आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बीजेपी से मुकाबला करना चाहता है.
यह भी पढ़े: बिहार के जातिगत सर्वे पर रोक नहीं,सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस
शुक्रवार को तीनों नेताओं की चर्चा ऐसे समय हुई जब अक्टूबर में भोपाल में इंडिया गठबंधन की एक संयुक्त सार्वजनिक बैठक रद्द की जा चुकी है. सूत्रों ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन समेत डीएमके नेताओं के सनातन धर्म के खिलाफ बयानों पर कांग्रेस नेता कमल नाथ के विरोध के बाद संयुक्त बैठक नहीं हो सकी. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कुछ विपक्षी नेता सुझाव दे रहे हैं कि इंडिया गठबंधन की अगली बैठक पश्चिम बंगाल में होगी.