Saturday, November 9, 2024
Homeकरेंट अफेयर्ससंजय सिंह पर ED के छापे के बाद शिवसेना का बीजेपी पर...

संजय सिंह पर ED के छापे के बाद शिवसेना का बीजेपी पर पलटवार

Sanjay Singh:आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि पत्रकार साथियों के साथ रेड हुई और आज आप सांसद संजय सिंह के जहां रेड हो रही है यह सब विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए किया जा रहा है. जिस तरह मोदी जी की सरकार अहंकार में डूबी है इसका पतन निश्चित है. लोकतंत्र में सरकार की तरह ही विपक्ष भी बहुत जरूरी होता है और आज मोदी सरकार उसको ख़त्म करने की कोशिश कर रही है.प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले के संबंध में बुधवार सुबह आम आदमी पार्टी आप के सांसद संजय सिंह के परिसरों पर छापे मारे. अधिकारियों ने बताया कि मामले के संबंध में कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर भी छापे मारे गए सिंह (51) AAP से राज्यसभा सदस्य हैं. ईडी ने इस मामले में पहले उनके स्टाफ सदस्यों और उनसे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की थी.

यह भी पढ़े: शिवसेना अयोग्ता मामले पर बोले राहुल नार्वेकर

ऐसा आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की 2021-22 के लिए लायी गयी आबकारी नीति ने गुटबंदी को बढ़ावा दिया और कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया। जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी. AAP ने इस आरोप का खंडन किया है।दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से इस मामले की जांच कराने की सिफारिश करने के बाद इस नीति को रद्द कर दिया गया था. सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत एक मामला दर्ज किया था.

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments