नई दिल्ली: (New Delhi) केंद्र सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के अंतर्गत स्वैच्छिक योगदान प्राप्त करने की अनुमति प्रदान कर दी है।
ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने बुधवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी अनुमति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने विश्व के विभिन्न देशों से लोगों के चंदे को स्वीकार करने के लिए विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के तहत अनुमति के लिए आवेदन किया था।
चम्पत राय ने बताया कि विदेशी स्रोतों से प्राप्त होने वाला कोई भी स्वैच्छिक योगदान केवल भारतीय स्टेट बैंक की 11 संसद मार्ग नई दिल्ली-110001 स्थित मुख्य शाखा के खाता संख्या-42162875158 में ही स्वीकार होगा। अन्य किसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की अन्य किसी शाखा में भेजा गया धन स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह बैंक खाता श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम पर है।