समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी बुरी मुसीबत में फंस गए हैं. गुरुवार को आयकर विभाग ने अबू आजमी से जुड़े मुंबई, वाराणसी और लखनऊ स्थित ठिकानों पर छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक, अबू आजमी की बेनामी संपत्ति का पता लगाने के लिए कार्रवाई की गई. आगामी चुनाव के मद्देनजर की गई इस कार्रवाई से राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है.आयकर विभाग ने पिछले साल नवंबर में अबू आजमी और उनके सहयोगियों के देशभर में 30 ठिकानों पर छापेमारी की थी. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, कानपुर और लखनऊ में की गई छापेमारी बेनामी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से जुड़ी थी. तब अबू आजमी पर करीब 160 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप लगा था.
इस कार्रवाई में आयकर विभाग के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे. इसका सत्यापन पिछले 10 माह से चल रहा था. इसके बाद गुरुवार को मुंबई, वाराणसी और लखनऊ में छापेमारी की गई. सूत्रों के मुताबिक, वाराणसी में विनायक ग्रुप के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई. यह विनायक ग्रुप समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव गणेश गुप्ता का है. गणेश गुप्ता का निधन हो गया है. इसलिए यह समूह उनके परिवारों द्वारा चलाया जा रहा है। समूह के पास वाराणसी में लक्जरी मॉल, गगनचुंबी इमारतें और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स हैं।
यह भी पढ़े: थिएटर से Jawan को हिला नहीं पाईं इस हफ्ते रिलीज हुई तीन फिल्में