Saturday, August 30, 2025
HomeमनोरंजनSRK की होगी हॉलीवुड में एंट्री, Rush Hour के सीक्वल में आएंगे...

SRK की होगी हॉलीवुड में एंट्री, Rush Hour के सीक्वल में आएंगे नजर!

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अमेरिकी प्रोड्यूसर ब्रेट रैटनर को अपने फेमस गाने ‘लुंगी डांस’ पर डांस कराया और उन्हें सिगनेचर स्टेप सिखाया। जिसके बाद ही रैटनर ने शाहरुख के साथ फिल्म ‘रश आवर’ के सीक्वल में काम करने की इच्छा जताई है।

बता दें शाहरुख को 60वें सैन फ्रांसिस्को फिल्म फेस्टिवल में विशेष सम्मान प्रदान किया गया है। उन्होंने राटनर के साथ बातचीत की।

दोनों ने हॉलीवुड-बॉलीवुड सहयोग, कामयाबी और विफलता पर लंबी चर्चा की और अंत में शानदार लम्हे शेयर किए। राटनर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि शाहरुख के साथ सैन फ्रांसिस्को फिल्म उत्सव के दौरान लुंगी डांस किया।
शाहरुख ने राटनर को शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें खुद पर बना एक गुड्डा दिया। शाहरुख ने ट्वीट कर एक फोटो शेयर की जिसमें वो गुड्डा पकड़े हुए दिख रहे हैं। एसएफएफआईएलएम में शानदार शाम के लिए ब्रेट राटनर का शुक्रिया। आपका गुड्डा आपकी तरह ही बहुत बढ़िया है। शाहरुख ने उन्हें खास महसूस कराने के लिए उत्सव के आयोजकों का भी धन्यवाद किया।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments