Stock Market Closing On 12 October: दो दिनों के शानदार तेजी के बाद गुरुवार के कारोबार सत्र में भारतीय शेयर बाजार में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिली है. सुबह बाजार हरे निशान में खुला था लेकिन आईटी सेक्टर के स्टॉक्स में आई बिकवाली के चलते बाजार में गिरावट देखने को मिली. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 65 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 66,408 अंकों पर बंद हुआ है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17 अंकों की गिरावट के साथ 19,794 अंकों पर बंद हुआ है.
सेक्टर का हाल
आज के ट्रेड में बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर के शेयरों में तेजी रही. जबकि आईटी और रियल एस्टेट सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है. आज के ट्रेड में मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में भी तेजी रही. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 शेयर तेजी के साथ और 14 गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 30 शेयर तेजी के साथ और 20 गिरावट के साथ बंद हुए. आज के ट्रेड में मारुति सुजुकी 1.68 फीसदी, एनटीपीसी 1.47 फीसदी, पावर ग्रिड 1.39 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 0.92 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.80 फीसदी टाटा स्टील 0.72 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि टेक महिंद्रा 2.57 फीसदी, टीसीएस 1.78 फीसदी, एचसीएल टेक 1.69 फीसदी, इंफोसिस 1.59 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.