Wednesday, October 23, 2024
Homeकरेंट अफेयर्सTCS Q2 Results: 11,352 करोड़ रुपये रहा टीसीएस का नेट प्रॉफिट

TCS Q2 Results: 11,352 करोड़ रुपये रहा टीसीएस का नेट प्रॉफिट

TCS Q2 Results Update: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. जुलाई से सितंबर के बीच दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9 फीसदी के उछाल के साथ 11,342 करोड़ रुपये रहा है जो बीते वित्त वर्ष के समान तिमाही में 10,431 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 9 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड भी देने का फैसला किया है. 

4159 रुपये पर शेयर बायबैक का फैसला 

टीसीएस ने 17,000 करोड़ रुपये के वैल्यू के बराबर शेयर बायबैक का भी ऐलान किया है. कंपनी 4150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर बायबैक करेगी. बीते दो वर्षों में ये दूसरा मौका है जब टीसीएस ने शेयर बायबैक का फैसला किया है. यानि मौजूदा भाव से 15 फीसदी प्रीमियम पर कंपनी ने शेयर बायबैक करने का फैसला किया है. 

रेवेन्यू में 7.9 फीसदी का उछाल 

टीसीएस के नतीजों की बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू दूसरी तिमाही में 59,692 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही के मुकाबले 7.9 फीसदी ज्यादा है. टीसीएस ने 9 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयरधारकों को डिविडेंड भी देने की घोषणा की है. डिविडेंड देने के लिए रिकॉर्ड डेट 9 अक्टूबर 2023 तक किया गया है और 9 नवंबर 2023 को शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. 

टीसीएस के सीईओ और एमजी के कृतिवासन (K Krithivasan) ने नतीजों पर कहा कि, हमारे क्लाइंट्स अपने आईटी और बिजनेस ऑपरेटिंग मॉडल्स में नई टेक्नोलॉजी पहल और बड़े कार्यक्रमों को डिजिटली ट्रांसफॉर्म करने के लिए हमपर भरोसा बनाये हुए हैं. हमें दूसरी तिमाही में बहुत बड़ी ऑर्डर बुक प्रदान की है. इस तिमाही में सबसे बड़ी टीसीवी रही है और आगे भी इसके बेहतर रहने की उम्मीद है. हमारी सर्विसेज की डिमांड , हमारे ग्राहकों की दीर्घकालिक कार्यक्रमों के लिए प्रतिबद्ध होने की इच्छा और एआई और नई प्रौद्योगिकियों के साथ प्रयोग लंबी अवधि में बेहतर संभावनाओं के हमारे भरोसे को बढ़ाती है.  

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments