Sunday, September 15, 2024
HomeUncategorizedहफ्ते के पहले कारोबारी दिन में गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

Stock Market Closing On 16 October 2023: हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए निराशाजनक रहा है. बाजार में पूरे दिन उठापटक देखने को मिला है. हालांकि एक बार फिर मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 116 अंकों की गिरावट के साथ 66,167 अंकों पर बंद हुआ है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 20 अंकों की गिरावट के साथ 19,731 अंकों पर क्लोज पर हुआ है. 

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेड में ऑटो, पीएसयू बैंक्स, मेटल्स, एनर्जी, कमोडिटी, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर का स्टॉक्स में तेजी मिली है. जबकि बैंकिंग, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, रियल एस्टेट और मीडिया सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. पर आज ट्रेड मनें फिर मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में रौनक देखने को मिली है और दोनों ही इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 स्टॉक्स तेजी के साथ और 17 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 24 शेयर तेजी के साथ 26 गिरावट के साथ बंद हुए. 

इंडेक्‍स का नामबंद होने का स्‍तरउच्‍च स्‍तरनिम्‍न स्‍तरप्रतिशत बदलाव
BSE MidCap32,387.4232,457.9432,284.600.25%
BSE Sensex66,166.9366,342.7566,039.38-0.17%
BSE SmallCap38,316.1138,421.8938,244.390.34%
India VIX11.0711.159.154.26%
NIFTY Midcap 10040,590.6540,687.6040,443.550.21%
NIFTY Smallcap 10012,941.6512,984.8512,894.050.37%
NIfty smallcap 505,973.255,996.855,956.000.29%
Nifty 10019,680.6519,726.4019,636.40-0.06%
Nifty 20010,559.5510,583.3510,534.05-0.02%
Nifty 5019,731.7519,781.3019,691.85-0.10%

निवेशकों की संपत्ति में उछाल 

भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ पर निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है. आज के ट्रेड में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 322.20 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले कारोबारी सत्र में 321.91 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 29,000 करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. 

चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स 

आज के ट्रेड में जेएसडब्ल्यू स्टील 1.80 फीसदी, टाटा स्टील 1.60 फीसदी, एचसीएल टेक 1.33 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.24 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि नेस्ले 1.86 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.17 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.14 फीसदी, टीसीएस 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments