Sunday, October 27, 2024
Homeकरेंट अफेयर्सElvish Yadav से जबरन वसूली करने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार

Elvish Yadav से जबरन वसूली करने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार

Elvish Yadav: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विस यादव इस समय चर्चा में हैं। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर रुपये की रंगदारी मांगी थी। उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आखिरकार अब जानकारी सामने आई है कि इस रंगदारी मांगने वाले शख्स को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक एल्विश यादव को एक फोन आया। सामने से बोल रहे शख्स ने उन्हें धमकाया और एक करोड़ रुपये की मांग की। 25 अक्टूबर को एल्विश गुरुग्राम पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। आखिरकार पुलिस इस मामले में आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार करने में सफल रही।

बिग बॉस विजेता और यूट्यूब इन्फ्लुएंसर एल्विस यादव ने 25 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 17 अक्टूबर के आसपास उन्हें कुछ धमकी भरे कॉल और मैसेज मिले। पुलिस ने बताया कि उसके जरिए उनसे 40 लाख रुपये और फिर 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई।

इसके बाद गुड़गांव पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच के लिए एक टीम गठित की गई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में गुजरात पुलिस से भी काफी मदद मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने इस जबरन वसूली कॉल के सिलसिले में गुजरात के वडनगर से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। आरोपी शाकिर मकरानी (उम्र 24) वडनगर का रहने वाला है और आरटीओ एजेंट के रूप में काम करता है।

एल्विश यादव का लोगों पर काफी प्रभाव है। आरोपी भी उसकी जीवनशैली से काफी प्रभावित था। आरोपी कम उम्र में आसान तरीके से ढेर सारा पैसा कमाना चाहता था। पुलिस ने बताया कि इसी चाहत में उसने एल्विश यादव का नंबर हासिल किया और रंगदारी के लिए उसे धमकी भरे कॉल और मैसेज भेजे।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments