Thursday, November 21, 2024
HomeUncategorizedसोने की चमक और बढ़ी, 62 हजार के पार पहुंचा सोना

सोने की चमक और बढ़ी, 62 हजार के पार पहुंचा सोना

नई दिल्ली: (New Delhi) नवरात्रि बीतने के बाद भी देश के सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। आज देश के कई हिस्सों में 24 कैरेट सोने की कीमत उछल कर 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गई, वहीं कई राज्यों में इसकी कीमत 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंचती नजर आई। इसी तरह 22 कैरेट सोने की कीमत में भी 100 से 150 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दर्ज की गई। कीमत में आई तेजी के कारण दिल्ली के अलावा अहमदाबाद, चेन्नई, गुरुग्राम, लखनऊ, जयपुर और पटना में भी 24 कैरेट सोने की कीमत 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गई है।

नवरात्रि की शुरुआत के बाद से ही सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में तेजी का रुख बना हुआ है। बीच में एक दो दिन सोने की कीमत में मामूली गिरावट का रुख जरूर बना था, लेकिन उसके बाद से इसकी कीमत धीरे-धीरे लगातार ऊपर चढ़ रही है। नवरात्रि से लेकर दीपावली तक देश के ज्यादातर हिस्सों में सोने-चांदी की खरीदारी को काफी शुभ माना जाता है। यही वजह है कि देशभर के अलग-अलग बाजारों में सोने-चांदी की मांग में काफी तेजी आ गई है।

देश की राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 62,110 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करता रहा, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 56,950 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी आज 24 कैरेट सोना 62,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 56,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना आज 62,010 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 56,850 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। जबकि चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 62,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 57,000 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा मुंबई में 24 कैरेट सोना 61,960 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 56,800 रुपये प्रति 10 ग्राम बिस्तर पर बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता में भी 24 कैरेट सोना 61,960 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 56,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 62,110 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 56,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। वहीं पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 62,010 प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 56,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 62,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 56,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी सोने ने तेज छलांग लगाई है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 61,960 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 56,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments